देश

national

चोरों से मौसेरे भाई का रिश्ता निभा रही करछना पुलिस

Thursday, September 1, 2022

/ by Today Warta



विद्यालय में लगातार चोरियों की शिकायत करने पर भी आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

करछना, प्रयागराज। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गंधियांव गांव में संचालित सरस्वती बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल में चोरों का इस कदर आतंक है कि आए दिन यह कुछ कुछ नुकसान पहुंचाते रहते हैं इससे प्रबंधन परेशान हो चुका है इसकी लिखित शिकायत कई बार करछना थाने में की गई परंतु आज तक ना तो एफ आई आर दर्ज हुआ ना ही कोई कार्यवाही की गई।

    गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में विगत सोमवार 29 अगस्त को रात में विद्यालय में खड़ी मैजिक की बैटरी चोर खोल ले गए इसके पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं। डेक्स बेंच घंटी बलटी इत्यादि चोर चुरा ले गए हैं और 2 मार्च 2022 को भी विद्यालय में खड़ी मैजिक की बैटरी पहली बार को चोर खोले गए थे इसकी लिखित शिकायत करना थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष टीकाराम वर्मा से की गई थी जिन्होंने हीला हवाली करते हुए एफआईआर तक दर्ज करने की जहमत नहीं की इस बार भी करछना थाने में लिखित तहरीर दी गई है वहां से किसी भी कार्यवाही का अंदेशा नहीं मालूम पड़ रहा है। बार-बार फोन करके देख लेने का निवेदन करने पर हलका इंचार्ज अपने सहकर्मी के साथ आए और देख कर चले गए उसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिस पर प्रबंधक पवनेश कुमार ने थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह जी से भी फोन करके कार्यवाही करने का निवेदन किया है उन्होंने संबंधित हलका इंचार्ज से बात करके कार्यवाही करने का बात कही है। देखना यह है कि विद्यालय में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा हो पाता है या नहीं पुलिस कितनी सक्रिय है इसका भी अंदाजा लग जाएगा चोर पुलिस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं यह भी समझ में आ जाएगा लगातार हो रही चोरियों का खुलासा ना होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कृष्णा पुलिस चोरों से मौसेरे भाई का रिश्ता निभाने में लगी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि खुलेआम यहां भांग की दुकान के नाम पर गांजे की बिक्री हो रही है और गंजेड़ी आए दिन आस पास कोई न कोई हरकत कर रहे हैं कभी किसी की बाइक चोरी होती है कभी किसी के गाड़ी की बैटरी चोरी होती है लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगती ऐसे में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि यदि चोरों का आतंक खत्म नहीं हुआ और उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो आम जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'