कड़ा, कौशाम्बी। कड़ा धाम में माता शीतला का कुंड का भरा हुआ दूध नालों में गिराया जा रहा है जो श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय पांडे ने बताया कि 2012 में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पाइप डाल कर के नाथद्वारा गंगा जी में गिरा जा रहा था। जो 1 साल चलने के बाद पुन: फिर माता शीतला का अमृत जल वह फिर नाले में गिर रहा है।