राकेश केसरी
सिराथू, कौशाम्बी। सिराथू विकासखंड क्षेत्र के बड़नपुर कादीपुर ग्राम में मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल लगाई है चौपाल के माध्यम से उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की है समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि परिषदीय विद्यालय की भूमि कब्जे में है जिस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को परिषदीय विद्यालय की अवक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त कराकर चिन्हांकन करने के निर्देश दिया है चौपाल में जवाहर लाल यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी सिराथू उपस्थित नही थे खंड शिक्षा अधिकारी के उपस्थित न होने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में चल रहे सात समूह की जानकारी ली और उसके साथ साथ ग्राम की महिलाओं को एनआरआईएम योजना के बारे में जानकारी भी दी समीक्षा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या और भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर वह सीधा मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में शिकायत करें उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए।