राकेश केसरी
कौशाम्बी। चायल तहसील के अधिवक्ताओ द्वारा बढ़े हुए स्टाम्प शुल्क के विरोध में धरना प्रदर्शन लगातार जारी आज 13वें दिन भी अधिवक्ताओ ने चायल उपनिबन्धन मुदार्बाद के नारे लगाते हुये पूरे तहसील परिसर का भ्रमण करते हुए आकर परिसर में दरी बिछाकर जमीन पर बैठ गए, धरना स्थल पर बैठ कर मुदार्बाद के नारे लगाते हुए कहा कि जब तक बढे हुए स्टाम्प वृद्धि को वापस नही किया जाता तब तक हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और हम सभी अधिवक्ता किसी भी न्यायिक कार्य व बैनामा कार्य को पूरी तरह से विरत रहेंगे। इस मौके पर चायल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष मान सिंह पटेल ,महामंत्री सगीर अहमद ,उपाध्यक्ष बांके लाल पाल,प्रदीप कुमार यादव ,मनोज साहू,अमर सिंह यादव ,घनश्याम कुमार ,धनंजय सिंह, मुलायम सिंह ,कुमार,राधेमोहन पटेल,मोहर सिंह,अजय पांडेय,धारा सिंह ,देवेंद्र पांडेय,कपिल मिश्रा,उमाकांत,मूल चंद्र उमाकांत मिश्र,देवशरन यादव ,शनि भूपेंद्र सिंह,राज कुमार शर्मा,सुनील यादव, राजेश्वर यादव,मिश्रअजीत,ऋषि,विद्या सागर,अजय कुमार सेन,विजय तिवारी,गुड्डू मंजीत सिंह,यादव,रत्नेश आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।