देश

national

रामलीला में 40 वर्षो से दशानन व हनुमान का पात्र निभाने वाले कलाकार जूझ रहे आर्थिक तंगी से

Monday, September 26, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। सोमवार से शुरू हो रही चरवा की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन मुकुट पूजा से शुरू हो जाएगा। कई वर्षो से हो रही चरवा की रामलीला कई मायनों में अलग है। शास्त्रों के अनुसार पिता दशरथ के आज्ञा का पालन करते हुए भगवान राम अपने भाई और पत्नी सीता सहित जब वनवास को जा रहे थे,तो चित्रकूट जाते समय चरवा मे भी एक रात विश्राम किया था। इस बात का ऐतिहासिक साक्ष्य के रूप में एक विशाल सरोरवर जिसे लोग राम जूठा के नाम से पुकारते है,जो आज भी विद्वमान है। इसी तालाब के नजदीक हर वर्ष 12 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस रामलीला मे राम, हनुमान और रावण सहित अन्य पात्रों का किरदार चरवा नगर के ही कलाकार निभाते आ रहे हैं। समय के साथ कई बड़े कलाकार वृद्ध होकर काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसे में बचे हुए कलाकारों में दो तीन ही ऐसे कलाकार शेष है,जो आज भी चरवा के रंग मंच की शोभा बढ़ा रहे है। ऐसे ही कलाकारों मे एक नाम है चन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ अशोक महंत पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद। 1961 मे जन्मे अशोक महंत आज 62 साल की आयु पूरी कर चुके हैं। मगर आज भी उनको देखने के बाद कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। ऐतिहासिक रामलीला में रावण का किरदार निभाते हुए जो नाम उन्होंने कमाया है वो अविस्मरणीय है। दशानन का किरदार निभाने वाला यह कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दशानन के परिवार में मां शिवरानी 85 वर्ष,पत्नी आशा देवी और एक बेटा अरुणेंद्र के अलावा कोई नहीं है। दशानन का किरदार निभाने वाले अशोक महंत ने बताया कि उनके पास मात्र डेढ़ बीघे खेत के अलावा कुछ नहीं है। पिछले 40 साल से अपनी मां के इलाज में सब खत्म हो गया है। लगभग 10 लाख रुपए का कर्ज सर पर लेकर घूम रहा हूं। कुछ सूझ नहीं रहा है। रातों को नींद गायब है। 1980 मे पहली बार मनौरी रामलीला मंच से शुरू अभिनय की यात्रा अभी भी बदस्तूर जारी है, रंग मंच से पहली बार 451 रुपए की कमाई आज भी उन्हें उत्साह से भर देती है। वही अब कलाकार दशानन खामोश है, ज्यादा कुरेदिए तो असहज हो उठते है। बचपन में ही दो भाइयों की चेचक महामारी से मौत और 2009 मे करंट से बड़े बेटे की असामयिक मौत ने मंच पर गरजने वाले दशानन को निजी जिंदगी में खामोश कर दिया है। मगर फिर भी 26 तारीख यानी आज से शुरू हो रहे रामलीला की तैयारी में दशानन लगे हुए हैं। वहीं चरवा रामलीला मे हनुमान का किरदार निभाने वाले लवकुश पांडेय को अभिनय विरासत में मिली है। सन 2000 से अभिनय की शुरुआत करने वाले हनुमान का पात्र निभाने वाले लवकुश पांडेय चरवा के आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज में चैकीदार के पद पर नियुक्त है। मगर निजी जिंदगी में हनुमान बहुत परेशान हैं। लवकुश पांडेय की पत्नी कई सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है। जिसके इलाज में वह तबाह हो चुके हैं। मगर फिर भी लवकुश पांडेय ने अपनी पूरी जिंदगी हनुमान के चरणों में समर्पित करते हुए,जेहि विधि राखे राम,तेहि विधि रहिए को अपना जीने का आधार बना लिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'