देश

national

डीएम व एसपी ने त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा सम्राट उदयन सभागार में दुर्गा पूजाए दशहराए महर्षि वाल्मीकि जयन्तीए ईद.ए. मिलाद एवं बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न एवं शान्ति व कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व विभिन्न समुदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक थानावार.पीस कमेटी की बैठक एवं मूर्ति विसर्जन स्थलों को चिन्हित करने आदि की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारियों से कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित किया जाय कि मूर्ति स्थापना एवं रामलीला करने के लिए आयोजको द्वारा अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने सभी ई०ओ० एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर विसर्जन स्थलों की साफ.सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विसर्जन स्थलों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्कतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा करने के निर्देश दियेए ताकि कोई  अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थलों के चयन के सम्बन्ध में आयोजकों की सहमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने सभी ई०ओ० को खराब स्ट्रीट लाइटों एवं हाईमास्क लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियोंए क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने एवं विसर्जन स्थलों को सूचीबद्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़ाधाम में मेला के दृष्टिगत थाना प्रभारी कड़ाधाम एवं ई०ओ० को पार्किग की बेहतर एवं व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को जे०ई० की ड्यूटी थानावार लगाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सी०एम०ओ० को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी गतिविधियॉ सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों पर विशेष सर्तकता बरती जायए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को मूर्ति स्थापना स्थलों एवं रामलीला स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा विसर्जन स्थलों की सूची सम्बन्धित ई०ओ० एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रतिमाओं को ऐसे स्थल पर स्थापित किया जायए जिससे मार्ग अवरूद्ध न होने पाये तथा पाण्डाल के ऊपर विद्युत की तार न गई हो एवं पुलिस की उपस्थिति में ही मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलध्पाण्डाल में आग बुझाने की सामग्री अवश्य रखी जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलोंध्पाण्डालों पर सी०सी०टी०वी० कैमरा अवश्य लगाया जाय तथा च्च्आप सी०सी०टी०वी० कैमरे की नजर में हैच्च् लिखा हुआ पोस्टर भी चस्पा किया जाय। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉ न होने पाये। उन्होंने कहा कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बिगाडने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर अपर जिलाधिकारी  जयचन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'