देश

national

नगर पंचायत सराय अकिल: सरकारी धन दुरुपयोग करने में लगे है जिम्मेदार अधिकारी

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। नगर पंचायत सराय अकिल द्वारा नगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की बड़े अधिकारी समीक्षा नहीं कर पा रहे हैं नगर पंचायत सराय अकिल जेसे अनाथ हो गई है और अधिशासी अधिकारी मनमानी पर उतारू है सरकारी धन को देखने वाले भ्रस्टाचार को नजरअंदाज कर रहे हैं कथित भाजपाई भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देकर कमीशन खोरी में लिप्त हैं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनमानी कर कमीशन खोरी के लालच में मनमानी तरीके से विकास के बहाने योजनाएं बना रहे हैं जिससे नगर का विकास होता नहीं दिख रहा है बल्कि नगर की समस्याएं बढ़ती जा रही है। नगर में बनाई जाने वाली योजनाएं अधिकारियों के साजिश के बाद बर्बाद हो रही हैं नगर पंचायत के अधिकारियों की मंशा है कि यदि योजनाएं बर्बाद होगी तो फिर नई योजना बनाकर सरकारी धन खर्च कर कमीशन खोरी का उद्देश्य दोबारा सफल होगा अधिकारियों की सोची समझी साजिश का खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है लेकिन अधिकारियों के गलत कार्यों पर रोक लगाने का प्रयास अभी तक आला अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है आखिर कब तक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा कमीशन खोरी के लालच में सरकारी धन बर्बाद कर नगर की दुर्दशा की योजना बनाई जाती रहेगी आखिर तमाम गंभीर प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी पर अब तक मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी कराया जाना और इनकी संपत्ति को नीलाम कर रिकवरी कराए जाने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई है  नगर पंचायत सराय अकिल के अधिकारी के कारनामों के आगे पूरी तरह से सिस्टम बेकार साबित हो रहा है अधिकारियों की लापरवाही है या अदूरदर्शिता या फिर उनकी सोची-समझी भ्रष्टाचार बढ़ाने की साजिश का हिस्सा है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जेई के कमीशन खोरी के बाद साजिश के इस खेल पर आला अधिकारी गंभीर निर्णय लेकर कठोर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं जानबूझकर सरकारी धन को बर्बाद करना पुराने कार्यों को उपयोग बिहीन दिखा कर नई योजनाएं बनाना अधिकारियों को पत्रावली भेजकर कार्यों की स्वीकृत लेना नगर पंचायत की आदत में शुमार हो गया है  सरकारी धन बर्बाद करने वाले अधिशासी अधिकारी के कारनामे को संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कराया जाना और दोषी अधिशासी अधिकारी उनके ठेकेदार अवर अभियंता पर सरकारी धन बबार्दी का मुकदमा दर्ज करा कर इनकी गिरफ्तारी करा कर इन्हें जेल भेजने की मांग नगर की जनता ने की है। कमीशन खोरी के लालच में सरकारी धन को बर्बाद करने की योजना बनाने वाले अधिशासी अधिकारी अवर अभियंता की गिरफ्तारी इनके दंड में कम होगी इन्हें विभाग की नौकरी से बर्खास्त करते हुए इनकी संपत्ति नीलाम कर सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने की जरूरत है लेकिन क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता अवर अभियंता के कारनामों पर न्याय पूर्ण कार्रवाई हो पाएगी या फिर सिस्टम के तहत इनके बचाव में कथित भाजपाई उतर आएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'