कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है इलाके में कुछ महीने के बीच एक पुलिस चौकी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई है लेकिन घटना का मुकदमा थाने में नहीं दर्ज किया गया है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है और भुक्तभोगी को न्याय नहीं मिल पा रहा है चोरी गए सामान भी नहीं बरामद हुए हैं घटना के खुलासे की बात करना तो पुलिस के लिए दूर की बात है इसके अलावा भी थाना क्षेत्र के अन्य इलाके में कई घटनाएं हुई हैं जिनको पुलिस हजम कर गई है इलाके में अपराध की घटनाओं में तेजी से बाढ़ आई है लेकिन अपराधिक घटनाओं को ना दर्ज करके थानेदार पुलिस अधिकारियों को लगातार गुमराह कर वाहवाही लूट रहे हैं संगठित अपराध के धंधे भी करारी थाना क्षेत्र में तेजी से पनप रहे हैं जिन पर करारी थाना पुलिस अंकुश नहीं लग पा रहा है अपराध की घटना को न दर्ज करने वाले वाली करारी पुलिस पर अभी तक आला अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई नहीं की है करारी थाना थानेदार और उनके अधीनस्थ मनमानी तरीके से कानून व्यवस्था चलाना चाहते हैं जिससे पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए अपराध को न दर्ज करने वाले करारी कोतवाल को निलंबित कर विभागीय जांच कराकर कठोर दंड दिए जाने की मांग की है

Today Warta