कौशाम्बी। राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में 9 सितम्बर को वी0बी0एस0 प्रा0आई0टी0आई0, (कौशल विकास प्रषिक्षण केन्द्र) कादीपुर, (तेरामील) के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रात: 10.30 बजे पहुॅचकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकतें हैं।