महिला को बचाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणो ने किया पथराव
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव में बीती रात करीब 9 बजे एक महिला को ग्रामीणो ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दिया,सूचना पर पहुची पुलिस महिला को ग्रामीणो से बचाकर चैकी ले जाने लगी,तो ग्रामीणो ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम किसी तरह से बचकर घटना की जानकारी उच्चअधिकारियो को दी। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर,सदर सीओ योगेन्द्र नारायण कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुच गये। भारी पुलिस बल को देखते ही ग्रामीण अपने-अपने घरो दुबक गये। पुलिस ने घटना के संबध में चार ग्रामीणो को हिरासत में लिया है,जबकि तीन दर्जन नामजद व सैकडो अज्ञात लोगो के विरूद्व केस दर्ज किया है।

Today Warta