प्रदेश के 25 जिलों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
एसडीएम प्रखर उत्तम ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
टेवां, कौशाम्बी। कौशाम्बी के टेवां में 5वीं यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्टेडियम परिसर में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 25 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 18 साल से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एसडीएम प्रखर उत्तम ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि गोला फेंक बालक वर्ग में प्रयागराज के आशुतोष दुबे प्रथम, संभल अनुराग कलेर द्वितीय व बुलंद शहर के अनुज कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अमरोहा की झलक चहल प्रथम व जौनपुर की अंतिमा मिश्रा द्वितीय रही। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में कौशांबी के सौरभ कुमार यादव प्रथम, शाहजहांपुर के बांके बिहारी यादव द्वितीय व बुलंद शहर के अभिजीत तेओतिया तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मेरठ की उज्जवल कसाना प्रथम व वाराणसी की अमिशा कुमार द्वितीय रही। हैमर थ्रो बालक वर्ग में प्रयागराज के मो. अमन प्रथम, जौनपुर के महफूज आलम द्वितीय व कौशांबी के मो. असलैन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अमिशा कुमारी को प्रथम स्थान मिला। जैवलिन थ्रो में लखनऊ के गौरव पटेल प्रथम, जौनपुर के अभिषेक यादव द्वितीय व प्रयागराज के मो. अस्जैद तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कौशांबी की अर्चना यादव प्रथम और मुस्कान पटेल द्वितीय रही वहीं वागपत की शिवानी को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव यादव, संयुक्त सचिव संदीप सिंह, मो. अफसार अहमद, अभिषेक सिंह, अमन सिंह, उज्जवल सिंह, नवदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।