डीएम एसपी ने शहीद को अर्पित किया पुष्प चक्र जब तक सूरज चांद रहेगा नरेश मिश्रा का नाम रहेगा
कौशाम्बी इंडियन आर्मी में तैनात शहीद नरेश कुमार मिश्रा का शव जैसे ही उनके गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे महेवा घाट थाना अंतर्गत लौगांवा गांव निवासी नरेश कुमार मिश्र इंडियन आर्मी हिसार हरियाणा में हवलदार के पद पर तैनात थे बृहस्पतिवार को रोड दुर्घटना में हिसार में वह शहीद हो गए जैसे ही शनिवार की सुबह जब उनका शव उनके पैतृक गांव लौगावा पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस और सेना के जवानों ने शहीद को अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर दिया बड़े भाई ने मुखाग्नि दी इस दौरान अंतिम संस्कार में पहुंचे डीएम सुजीत कुमार सिंह और एसपी हेमराज मीणा ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर नम आंखों से सलामी दी इस दौरान महेवाघाट इंस्पेक्टर रोशन लाल पश्चिम सरीरा थानेदार भवानी सिंह आदि सैकड़ों लोग शहीद के अंतिम दर्शन में मौजूद रहे