आकाश पहलवान बने प्रथम चैंपियन, सेकंड चैंपियन जाविद मेरठ अखाड़ा चैंपियन
कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र के काजू ग्राम पंचायत के दंगल मैदान में कुश्ती का आयोजन किया गया जहां 2 दर्जन से अधिक रोचक कुश्तिया हुई अखाड़ा चैंपियन आकाश शुजातपुर बमरौली पहलवान बने जिन्हें इनाम देकर अखाड़ा कमेटी ने उनका हौसला बढ़ाया अन्य पहलवानों की जीत पर उन्हें नगद और सामान उपहार में देकर उनका हौसला बढ़ाया गया अखाड़ा का आयोजन ग्राम प्रधान समीर सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया है जहां इलाके के पहलवानों के साथ-साथ दूसरे जिले के भी तमाम नामी पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लेकर दंगल को रोचक बनाया अखाड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीस पासी कमेटी अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह,अदालती पासी,प्रदीप कुमार,चौधरी यादव, मिश्री लाल,संजय साहू, आदि लोग पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए घंटों कार्यक्रम में मौजूद रहे
मनराज काजू, जितेंद्र चित्रकूट,के बीच 3900 रुपए की कुश्ती हुई जिसमे मनराज काजू विजई रहे,आकाश बमरौली व जैमल हरियाणा, के बीच 3000 रुपए में कुश्ती हुई जिसमे आकाश विजयी रहे । गोपाल महोबा वा समीम अलीगढ़ के बीच 2200 रुपए में कुश्ती हुई जिसमे गोपाल विजयी रहे। रंजीत फजीलाबाद व राजेंद्र मंगरोहनी के बीच 2700 रुपए की कुश्ती हुई जिसमे रंजीत विजयी रहे।