देश

national

अपनी रुचियों को पहचाने युवा, फिर लक्ष्य बनाकर जुट जाएं, कैरियर काउंसिलिंग में दिए टिप्‍स

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta



श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सेवायोजन विभाग द्वारा किया गया कैरियर काउंसिल का आयोजन

ललितपुर। श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग शिविर लगाया गया। इस दौरान स्वतः रोजगार, जीवन में अनुशासन का महत्व, समय के प्रबंधन, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, सिविल सेवा प्रान्तीय सिविल सेवा, अध्यापन व्यवसाय एवं भारत सरकार, राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षार्थियो की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

 जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in एवं www.sewamitra.up.gov.in की उपयोगिता के के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर द्वारा की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज रोजगार की कमी नहीं है। कमी है तो खुद को उसके अनुसार तैयार नहीं करने की। अगर युवा अपनी रुचि को पहचान कर आगे बढ़े तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। 

  प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार सहायता संबंधी समस्या के निदान के लिए महाविद्यालय में सेवायोजन विभाग की ओर से करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें व्यक्तित्व विकास व परिष्कार पर व्याख्यान सम्पन्न हुआ। काउंसलर पृथ्वीराज ने विद्यार्थियों की करियर संबंधी विभिन्न जिज्ञासा का समाधान किया। काउंसलर प्रवक्ता अमित शुक्ला ने विभाग की संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यशाला में छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में विभाग की ओर से जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव, काउंसलर अमित शुक्ला, काउंसलर पृथ्वीराज, हेमंत वर्मा, श्यामसुंदर कुशवाहा सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर, राकेश राजन, आदित्य मिश्रा, नीरज सिंह, अंशुल दुबे, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार सहित अनेकों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'