देश

national

शिक्षा के क्षेत्र में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को बिल्कुल भी भूला नहीं जा सकता:कमलेश चौधरी

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta



शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मालार्पण कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक कमलेश चौधरी ने कहा कि शिक्षक का सभी को सम्मान करना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही शिष्य को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी स्वंय एक शिक्षक थे और देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनका ही विचार था कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। तभी से देशभर में 5 सितंबर को डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि 1888 में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन मेधावी छात्र रहे। 1909 में शिक्षक बन गए, ऑक्सफोर्ड में प्रोफेसर बनने वाले पहले भारतीय बने। बाद में अंग्रेजों ने उन्हें आंध्र यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया। इस बीच उन्हें ब्रिटेन की महारानी से नाइटहूड भी मिला। उसके बाद वे बीएचयू के वाइस चांसलर रहे. भारत के आजाद होने पर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को अलविदा कह दिया। वे आजाद भारत में सोवियत रूस के राजदूत बनाए गए। इसी के साथ उन्होंंने बीएचयू की वाइस चांसलरी छोड़ दी। वे कुछ समय संयुक्त राष्ट्र में भी भारत के राजदूत रहे, और फिर भारत आकर उपराष्ट्रपति बने और बाद में राष्ट्रपति भी बने।

  जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि भारत में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस भी है। उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था। कार्यक्रम में डायरेक्टर प्रदीप चौधरी, डायरेक्टर प्रवीण चौधरी, डायरेक्टर विकास चौधरी, उप-प्राचार्य डॉ नीरज सिंह, आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ सल्लन अली, डॉ खुशबू सिद्दीकी, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, पुष्पेंद्र कुमार, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, सुमिता पांडेय, नीतू सिंह, प्रकाश नारायण साहू, सुरेंद्र साहू, सुमन कुमार, महेंद्र झा, शुभम सिंघई, एकता शर्मा, नितिन जैन, सपना चक्रवर्ती, आरजू जैन, रीमा यादव, प्रदीप गंगेले, अनुज सेन, भगवानदास, मुकुल आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'