देश

national

रोटरी क्लब उन्नाव सिटी ने किया शिक्षकों का भव्य सम्मान

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta



मुस्कान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

उन्नाव। आवास विकास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल के सभागार में रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सिटी द्वारा शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल विशिष्ट अतिथियों सदर विधायक पंकज गुप्ता व महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्रीमती सुधा देवी शुक्ला, संस्थापक अध्यक्ष जी एस भदौरिया, अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह, सचिव डॉ बी के सिंह, संयोजक डॉ अनुराग अग्रवाल व अन्य क्लब पदाधिकारियों ने भगवान गणेश व रोटरी संस्थापक पाउल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के बाद राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ कराया। अतिथियों व क्लब पदाधिकारियों ने वाई एन सिंह, एस पी शुक्ला, कामता सिंह, आर ए कुशवाहा, सत्येंद्र शुक्ला, बी जी मिश्रा, डॉ विपिन सिंह, डॉ रंजीत सिंह, सना फातिमा, रश्मि यादव, रजनीश प्रताप, सूर्यप्रकाश शुक्ला, जय कुमार, प्रवीण शर्मा, कमलेश कुमार, कुलदीप कुमार विमल, डॉ अनुराग अग्रवाल, पंकज शुक्ला आदि को अंगवस्त्र, माला, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। क्लब पदाधिकारियों सहित सदस्यों डॉ डी पी सिंह, राकेश सिंह, अजय शुक्ला, महेश गुप्ता, राजीव भारती, डॉ अविनाश चौहान, जीतेन्द्र दीक्षित जीतू, अशोक शुक्ला, विशाल गुप्ता, मुन्ना सिंह सभासद, भानू मिश्रा, संजय त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष आशीष शुक्ला आदि ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। श्री चंदेल ने कहा कि सम्मान पाने वाले शिक्षकों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे और अधिक गंभीरता से अपना धर्म निर्वाहन करें। पंकज गुप्ता ने सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। सुधा देवी शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर मैं अभिभूत हूँ। क्लब अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह व सचिव डॉ बी के सिंह ने अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए क्लब की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और उन्नाव वासियों से मानवता की सेवा के लिए क्लब के सदस्य बनने की अपील की। अध्यक्षीय उद्बोधन संस्थापक अध्यक्ष जी एस भदौरिया ने देते हुए कहा कि रोटरी सदस्यों का योगदान विश्व स्तर पर रेखांकित होता है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पी के मजूमदार ने आगामी नव रात्रि में 9 दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव की जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित किया। वरिष्ठ रोटेरियन कांति मोहन गुप्ता ने सबके प्रति आभार जताया। समारोह के अलंकृत संचालन के लिए रोटेरियन डॉ मनीष सिंह सेंगर को सम्मानित किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'