देश

national

हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta




उन्नाव। जनपद में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । मियागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कम्पोज़िट में छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ साथ पार्टी भी दी जिससे शिक्षक गदगद हो उठे ,इसके बाद सभी ने जलपान भी किया । इसके पूर्व डाo सर्व पल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक मोहम्मद ज़ुबैर अख़्तर, सहायक शिक्षकों में श्रीमती पूनम भारती, शैलेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह,दिलीप कुमार सिंह चौहान,माहेरा नूर और देवेश कुमार मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ विकास खंड सिकंदर पुर सरोसी के प्राथमिक विद्यालय लाला खेड़ा में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवम् उनके सराहनीय कार्यों को बच्चो को बताया गया जिस से बच्चो को प्रेरणा मिली विद्यालय में खेलो का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चो के साथ साथ अध्यापकों एवम् अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसके पश्चात बच्चो को जलपान का वितरण किया गया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवम् गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विद्यालय शिक्षक गायत्री वर्मा , मांडवी , नितीश कुमार , एवम् जितेंद्र सिंह ने अपना श्रेष्ठ योगदान दिया विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रांजल अवस्थी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'