देश

national

एस्केलेटर उद्घाटन होने पिता का सपना पूरा हुआ: ललित नलवंशी

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाया जा रहा है ।जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है। गौरतलब है कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाए जाने के लिए तत्कालीन रेलवे बोर्ड के सदस्य महेंद्र सिंह नलवंशी ने इस मुद्दे को उठाया था। निर्माण कार्य में देरी होने के बावजूद वे लगातार अपनी मांग पर अड़े रहे। महेंद्र सिंह नल वंशी मूलतः ललितपुर जनपद के ग्राम कल्याणपुरा के निवासी थे।जो आगरा में निवास करते थे। उन्होंने ललितपुर रेलवे के उन्नयन के लिए तमाम प्रयास किए हैं।  विगत वर्ष कोरोना के संक्रमण के चलते उन का असामयिक निधन हो गया था। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उनके पुत्र ललित नलवंशी ने बीड़ा उठाया है। 

आम लोग,गर्भवती महिलाएं, व सीनियर सिटीजन थे परेशान

पिछले कई सालों से प्लेटफार्म संख्या 1 पर पावर प्लांट की और जाने वाली माल गाड़ियो को खड़ा किया जा रहा था। और सवारी गाड़ियां प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर लगाई जा रही थी। ऐसी स्थिति में आम जनता की परेशानी बढ़ गई थी। अब एस्केलेटर लग जाने के बाद यह कभी भी पूरी हो जाएगी । अब जनता को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। हालांकि  एस्केलेटर का साइज छोटा है और इस पर भारी सामान ले जाने के लिए प्रतिबंध है। पर अशक्तो व आम यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'