देश

national

मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

बम्हौरीसर से तालबेहट फसल काटने जा रहे थे मजदूर

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, बेहतर उपचार के प्रशासन को दिये निर्देश

ललितपुर। झांसी- ललितपुर नेशनल हाई-वे पर अंधी रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने ग्राम बम्हौरीसर के निकट मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां एक ओर ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये, तो वहीं ट्रॉली में सवार मजदूरों में दो महिलाओं समेत चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दस लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर कोतवाली तालबेहट, चौकी तेरई फाटक की पुलिस मौके पर जा पहुंची, तो वहीं जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट पहुंच कर घायलों से मुलाकात की। घटना की जानकारी लखनऊ तक पहुंची, यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जाहिर करते हुये मृतकों के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है तो वहीं घायलों के बेहतर उपचार कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिये हैं। घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया, जबकि ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गये। बताया गया है कि ग्राम बम्हौरीसर से करीब पन्द्रह मजदूर जिनमें महिलायें भी शामिल थीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तालबेहट उड़द की फसल काटने के लिए जा रहे थे। गांव से करीब आधा किमी दूर राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन कॉलेज के पास पहुंचते ही झांसी की ओर से आ रहे ट्रक संख्या ए.पी. 33 टी 9329 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये और चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गयी। घटना के बाद ट्रॉली में सवार लोगों में से पन्ना लाल पुत्र हीरालाल, किरन पत्नी तुलाराम, निरपत पुत्र घासीराम व आरती पुत्री जमुना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि ट्रॉली में सवार ज्योति (19) पुत्री धनीराम, शिवानी (18) पुत्री गांगाराम, मोनू (20) पुत्र शिवलाल, निधि (18) पुत्री बृजभान, जशोदा (58) पत्नी देशराज, महेंद्र (18) पुत्र दारा सिंह, अंजलि (18) पुत्री पन्नालाल, रानी (40) पुत्री दशरथ, सृष्टि (18) पुत्री देशराज, सुखवन्ति (40) पत्नी दारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों व मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट में दाखिल कराया गया है।

सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ललितपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'