ललितपुर। आआईटी के लिए ललितपुर के मेधावी अक्षत अलया ने आल इण्डिया में 667 वां स्थान पाकर परिवार एवं जनपद को गौरवान्वित किया। जनपद के कीर्तिशेष वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी बाबू ज्ञानचंद अलया के पौत्र एवं अक्षय अलया वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र अक्षत अलया ने आईआईटी-जी एडवांस की प्रतियोगी परीक्षा में सम्मलित होकर उल्लेखनीय सफलता हांसिल की। अपनी सफलता के पीछे अपने अग्रज अंकुर अलया उप आयुक्त आयकर चण्डीगढ़ एवं अंकित अलया डायरेक्टर इजी मेडीकोज इन्दौर का मार्गदर्शन और उनकी सतत प्रेरणा बताया। उन्होने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा ललितपुर ग्रहण करने के उपरान्त इण्टरमीडियेट इन्दौर के वेदान्ता स्कूल से ग्रहण की और आल इण्डिया स्तर पर आयोजित होने वाली आईआईटी जी एडवांस प्रतियोगिता के लिए इन्दौर एलएन इन्सटीटयूट की गाईडेंस में उन्होने प्रयास किया और वह अपने लक्ष्य तक पहुंचे।