मोहलेवासियो ने लांमबंद होकर अधिशासी अभियंता विघुत को दिया ज्ञापन
ललितपुर। मोहल्ला पिसनारी वार्ड क्रमांक 13 मे खम्भे से खुले तार लटक रहे हैं। वहीं इन तारों से आये दिन करेंट की चपेट में आने से कई जानवर काल के गाल में समा गये। लेकिन विद्युत विभाग के कान पर जूं तक नही रेंग रहीं है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद कुंजलता कुशवाहा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को सौंपा हैं। जहां उन्होनें समस्याओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होनेे बताया कि मोहल्ला पिसनारी में भागीरथ कुशवाहा के मकान से लेकर राजाराम कुशवाहा के मकान के बीच में दो खम्भे हैं। वह भी जर्जर अवस्था में पहुंच गये है। इतना ही नही उन पर से खुले तार निकले हैं। कई बार करेंट की चपेट में आने से कई जानवर काल के गाल में समा गये। भविष्य में कोई जनहानि न हो इसके लिए पीबीसी केबिल डाली जाए। इस दौरान प्रकाश नारायण कुशवाहा, हरगोविन्द, हरचरन, फूलचंद्र, देवी प्रसाद, रोशन, दीपक, भूपेन्द्र कुशवाहा, मौसम, लखन, दिनेश, प्रदीप, जगभान सहित अनेकों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।