ललितपुर। तुवन मंदिर के मैदान को समतल कराने को लेकर नगर के कुछ जागरूक युवा आगे आये और उन्हौनें डीएम को एक ज्ञापन सौपा है। बीते माह तुवन मंदिर मैदान में मेला लगा हुआ था। जिसमें दूर दूर से आये दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकानें लगायीं थीं। मेला समाप्त होने के बाद मेले में भारी मात्रा में गंदगी फैल गयी थी, साथ ही मैदान मे ंकई गढ्ढे हो गये थे। जिसकी वजह से बच्चों से लेकर बडों को यहा आने जाने व सुबह की सैर करने मे काफी परेशानी उठानी पडती है। यदि मैदान समतल हो जाएगा, तो बच्चे यहां खेलकूल कर सकेगें। उन्हौनें जनहित मैदान को समतल व साफ स्वच्छ कराने की मांग की है। इस दौरान मयंक प्रताप ंिसह, राहुल अहिरवार, रोहित तिवारी, अंकुश चौधरी, रिक्की तिवारी, कृष्णप्रताप सिंह राजपूत, अभिषेक, श्रयम चतुर्वेदी, राकेश कुमार नामदेव, शुभम कुशवाहा, नितिन गोस्वामी, रामस्वरूप, सुनील रैकवार, अर्पित रिछारिया, अभिषेक यादव, विशाल नायक, अंश गुप्ता, रोहित पटैरिया, आकाश यादव सहित अनेकों युवा मौजूद रहे।