देश

national

खुरा में 173 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरित

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा ने लगाया शिविर

ललितपुर। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खुरा में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेंद्र मौर्या के नेतृत्व में निशुल्क आयुष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 173 मरीजों का उपचार आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति से किया गया। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत ने बताया कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियां लोगों को अधिकतर देखने को मिलती हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सावधान करने एवं बेहतर सेहत के लिए लोगों को समुचित जानकारी देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिविर प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा.शुजा जैदी, डा.विक्रान्त सिंह तोमर, स्टाफ नर्स रूचि श्रीवास्तव, चांदनी सिंह, फार्मासिस्ट पुष्पेन्द्र पटेल, अरविन्द कुमार, अमर सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान फूलसिंह बुन्देला ने सभी चिकित्सकों, स्टाफ व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'