देश

national

आशा कार्यकत्रियों व संगनियों ने किया जगी प्रदर्शन

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का तीन वर्षों से नहीं मिला भुगतान

जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। जनपद के ग्रामीण इलाकों में केन्द्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने वाली आशा कार्यकत्रियां व संगनियां बुधवार को कड़े तेवरों में नजर आईं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का पिछले तीन वर्षों का भुगतान कराए जाने समेत पांच सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग करते हुए जंगी प्रदर्शन किया। मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में आशा कार्यकत्री कर्मचारी महासंघ की जिलाध्यक्ष आशा यादव ने बताया कि समस्त आशाओं एवं संगनियो का पिछले तीन वर्षो से प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना का कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है और पिछले वर्ष से परिवार नियोजन के तहत मिलने वाली राशि दो बच्चों पर नसबन्दी कराने हेतु प्रति नसबन्दी पर 1000 रुपये नकद मिलता था , वो भी नही दिया गया है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रतिमाह आशा एवं संगनियो का बढ़ाया गया था लेकिन अभी तक बढ़ी हुई धनराशि का भुगतान नही किया गया । उन्होंने सभी मदों का भुगतान हर महीने किये जाने की मांग उठायी। समस्त आशाओं एवं संगनियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, एक महीने में करीबन 4-5 बार सीएचसी स्तर पर मीटिंग के लिए बुलाया जाता है, और भुगतान 150 रुपये माह में केवल एक बार दिया जाता है। आशाओं एवं संगनियों ने इसके बाबत् एक प्रार्थना 06 सितम्बर 2022 को दिया था, लेकिन भुगतान के सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महासंघ ने मुख्यमंत्री से भुगतान कराये जाने एवं समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशा यादव, सुमन कौंते, अंजना चौबे, शिरोमणि, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, सरोज, लक्ष्मी, राजकुमारी, शहनाज, प्रियंका, ताराबाई, प्रेमकुमारी, प्रियंका, अनीता, आरती, गायत्री, रिजवाना बानो, कमलेश, कमला देवी, विमला जैन, सविता, मीरा, सुषमा राजा, मीरा देवी, रामदेवी, जशोदा, रेखादेवी, मंजू बाजपेयी, जयन्ती राजपूत, अवतार राजा, निराशा विश्वकर्मा, रामरती, सगुन, हरकुंवर, रामसखी, पुष्पा, सरोज, रचना देवी, राजेश राजा, बेबी राजा, अंजना चौबे, बबीता तिवारी, मिथला, राजकुमारी, राजकुुंवर, रेखा, जानकी सोनी, रानी, सोमवती, सुनीता, रेखा, रानीदेवी, राजा बेटी, सुनीता, मायादेवी, बृजेश राजा, ज्योति नामदेव, बृजेश राजा, रूबी के अलावा अनेकों कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'