प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ में स्थित एक संपत्ति और यहां स्थित दो संपत्तियों को बुधवार को कुर्क कर लिया। इन तीनों संपत्तियों का अनुमानित मूल्य करीब 16 करोड़ रुपये है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने संवाददाताओं कोबताया कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम ने लखनऊ में कुर्की की कार्रवाई की। लखनऊ में स्थित एक बंगला 800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति अतीक अहमद की पत्नी के नाम पर है, लखनऊ पुलिस तथा मजिस्ट्रेट के सहयोग से कुर्की की कार्रवाई की गई। पांडेय ने बताया जनपद प्रयागराज में थाना धूमनगंज अंतर्गत कसारी मसारी में दो भूखंडों (कुल रकबा एक बीघा) की कुर्की की कार्रवाई की गई है, इन भूखंडों की कुल अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये है। दर्ज है और आईएस-227 गिरोह के लीडर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाना में 96 मुकदमे दर्ज हैं। पांडेय ने बताया कि अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित अन्य संपत्तियों की खोजबीन की जा रही है और इन संपत्तियों का पता चलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था।