देश

national

ईडी की 6 राज्यों में छापेमारी, एक टीम लखनऊ भी पहुंची

Tuesday, September 6, 2022

/ by Today Warta



नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के बाद शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह दिल्ली समेत 6 राज्यों में छापेमारी की। ईडी की एक टीम लखनऊ भी पहुंची और आरोपी मनोज राय के घर मकान पर जांच पड़ताल कर लौट गई। जहां पहले वह रहता था। इससे पहले अगस्त में सीबीआई जांच कर लौट गई। शराब घोटाले मालमे में ईडी की टीम मंगलवार सुबह विभूतिखंड स्थित ओमेक्स हाइट्स पहुंची। जहां शराब घोटाले का आरोपी मनोज राय किराए पर रहता था। ईडी की टीम ओमेक्स हाइट्स के टावर नंबर पांच स्थित 1003 फ्लैट पहुंची। वहां उसके बारे में जानकारी कर बैरंग लौट गई। एफआईआर में मनोज राय का यहीं का पता लिखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज राय को 2013 में पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में जेल गया था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद फ्लैट मालिक ने 2017 में ही फ्लैट खाली करवा लिया था।

एफआईआर में इन आरोपियों का है नाम

एफआईआर में विजय नायर, मनोज राय, अमरदीप ढल और समीर महेंद्रू को आरोपी बनाया गया है। मनोज राय, अमित अरोड़ा, दिनेश और अर्जुन सिसोदिया के करीबी बताए जाते हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'