छात्रा के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
लखनऊ। छात्रा के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा अंजली ने सुसाइड कर लिया। उसका शव हॉस्टल के कमरे से मिला है। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद छात्र नाराज हो गए। वे परिसर में धरने पर बैठ गए। नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा।