नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहाकि भारत की जीडीपी के दोहरे अंकों के विकास की संभावना पर बल देते हुए कहा कि हमारा देश दूसरों के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है और हमें अब उन वर्गों की मदद करने के लिए आगे आना होगा, जिन्हें हमारी जरूरत है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि भारत के मंदी में जाने की आशंका शून्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत की विकास दर दोहरे अंकों में रहेगी। सरकार ने इसे लेकर काफी काम किया है.... जिस कारण मंदी का कोई भी खतरा नहीं है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले एक साल में सबसे तेज गति से विकास किया है। इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ी है और इसके साथ आरबीआई की ओर से महंगाई कम करने के प्रयासों का भी असर दिखाई दिया है। सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास दर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के बीच 13.5 फीसदी रही है, जो कि पिछले साल 20.1 फीसदी थी। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग इस बात को लेकर सवाल उठा सकते हैं कि अर्थव्यवस्था में यह वृद्धि आधार संकुचन के कारण है, लेकिन सच है कि वर्तमान में भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। उन्होंने वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत की तुलना में अन्य विकासशील और विकसित देश मंदी की तरफ जा रहे हैं।