नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत नीमच पहुंचेंगे। सर्वप्रथम मां भादवामाता के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस स्टैंड पर नवनिर्मित अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए राज्यपाल गहलोत ने धर्मशाला समिति के सदस्यों को स्वीकृति दे दी है। अब शासकीय स्तर पर शासन प्रशासन के द्वारा भी तैयारियां की जा रही है।
दिनांक 5 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 10 जिलों से समाजजन शिरकत करेंगे।
साथ ही आमंत्रित अतिथि देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, मंदसौर-नीमच सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक रामलाल मालवीय जिला उज्जैन, विधायक महेश परमार तराना, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार भी शामिल होंगे।
विगत कई वर्षों से मालवा की वैष्णो देवी कही जाने वाली मां भादवा के दरबार मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला का निर्माण समाजजनों के सहयोग से हो रहा है। धर्मशाला अब बनकर पुरी तरह से तैयार हो गई है।
भादवा माता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष निहालचंद मालवीय, संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक खींची पुर्व जिला पंचायत सदस्य नीमच ने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलाेत दिनांक 5 सितंबर सोमवार को सुबह 11:40 बजे बजे भादवामाता दर्शन करने पहुंचेंगे। इसी दौरान महामहिम राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत के कर-कमलों द्वारा अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण भी करेंगे।
साथ ही 75 वृक्षारोपण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करते हुए 75 शिक्षकों का राज्यपाल के द्वारा सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति सदस्यों के द्वारा समाज जनों के गांव एवं घर पहुंच कर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।
दिनांक 5 सितंबर सोमवार को भादवामाता पहुंचने के लिए राज्यपाल से स्वीकृति मिल चुकी है। शासकीय दौरा जारी हो गया है।
2006 से बन रही धर्मशाला
समिति के संस्थापक अशोक खींची ने बताया कि भादवामाता में 2006 से समाज की धर्मशाला निर्माण का भुमिपुजन पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया के द्वारा समाज जनों की उपस्थिति में किया गया था।
धर्मशाला निर्माण में डाक्टर थावरचंद गहलोत ने विशेष रूचि दिखाई। उन्होंने इसके निर्माण में 20 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया है। सांसद सुधीर गुप्ता 3 लाख रुपए एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण में प्रदान की गई है।
शिक्षकों का होगा सम्मान
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मालवीय बलाई समाज के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। राज्यपाल थावरचंद गहलोत के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
डेढ़ बीघा जमीन पर फैली है धर्मशाला
भादवामाता बस स्टैंड से सावन रोड पर जाने वाले मार्ग पर डेढ़ बीघा जमीन पर धर्मशाला का निर्माण किया गया है। जिसमें 1 बड़ा हाल तथा 21 कमरे हैं। धर्मशाला का निर्माण समाज के सहयोग किया गया है। धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष निहालचंद मालवीय, उपाध्यक्ष भेरुप्रसाद परमार, कोषाध्यक्ष राजु मालवीय, सचिव जुगल किशोर मालवीय, सहसचिव श्यामलाल मालवीय, कार्यक्रम संचालन शांतिलाल मालवीय मंदसौर आदि समिति पदाधिकारियों ने समाज जनों पहुंचने की अपील की है।