कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा जीटी रोड स्थित एक पेट्रोल में खुलेआम वाहन मालिको के जेब में डाका डाला जा रहा है। वाहन चालको का आरोप है कि पेट्रोल में सालवेल्ट आयल की मिलावट के साथ पानी भी मिला रहता है,जिससे उनके वाहन न तो माइलेज देते है,और दूसरी तरफ आये दिन वाहनो में तकनीकी खराबी बनी रहती है। क्षेत्र रामलाल,उमेश कुमार,दीपक मिश्रा,पवन कुमार, शिवलाल,राजेश अग्रहरी, ओमप्रकाश केशरवानी,पवन केशरवानी,सुभाष चन्द्र विनोद कुमार पाल, सूरजपाल, बरमदीन, हरीओम आदि ने जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उक्त पेट्रोल टंकी के पेट्रोल में मिलावट के चलते उनके वाहन के इंजन खराब हो रहे है।यही नही पेट्रोल भी नाप में पूरा नही दिया जाता। जबकि पेट्रोल में पानी मिले होने की शिकायत भी है। शिकायत कर्ताओ ने जिलापूर्ति अधिकारी से मांग किया कि बाट माप विभाग के साथ उक्त पेट्रोल टंकी की जांच कर कडी कार्रवाई की जाय।