देश

national

क्या एक बार फिर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का होगा मुकाबला

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



हांगकांग 38 रन पर आॅलआउट, पाक ने 155 रन से हराया

दुबई। एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए ग्रुप मुकाबले को पाक टीम ने 155 रन से जीत लिया है। इसी के साथ यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 57 गेंद में 78 रन की पारी खेली तो वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में 35 रन बना दिए। जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 38 रन पर आॅलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान को आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराया, फिर बाबर हयात को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम के बाद तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी तुरंत यासिम मुर्तजा को खुशदिल शाह के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया। हांगकांग का चौथा विकेट शादाब खान ने लिया। उन्होंने 6 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे एजाज खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। पांचवां और छठा विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। उन्होंने किनचित शाह और स्कॉट मैककेनी को अपना शिकार बनाया। कप्तान बाबर आजम का विकेट जल्दी गिरने के बाद फखर जमान और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

बाबर आजम फिर फ्लॉप: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज के मैच में भी नहीं चला। वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट एहसान खान ने लिया। भारत के खिलाफ भी आजम का बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। मोहम्मद रिजवान ने बाबर के आउट होने के बाद पारी संभाली और 42 गेंद में अर्धशतक बनाया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'