देश

national

रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



कौशांबी। रोजगार सेवक संघ के बैनर तले शुक्रवार को विकासखंड कड़ा के ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रोजगार सेवकों के ईपीएफ का मुद्दा कम से कम ढाई साल से लंबित है। इतना ही नहीं ढाई वर्षाे का लाखों रुपए ईपीएफ का फंड ग्राम रोजगार सेवकों का कटा है। ग्राम रोजगार सेवकों को इसकी कोई जानकारी भी नहीं हुई है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम रोजगार सेवकों के साथ लंबा ईपीएफ घोटाला हुआ है। भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से ईपीएफ के पैसे को यूएन नंबर पर जमा करने की मांग किया है। यह भी बताया कि एक्सपो मैदान में जो मुख्यमंत्री द्वारा 4 अक्टूबर 2021 के सम्मेलन में घोषणा जारी किया गया था वह अब तक पूरा नहीं किया गया, जिसको लेकर ग्राम रोजगार सेवकों में काफी नाराजगी है। इस दौरान जितेंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश,अनिल गोयल,जितेंद्र कुशवाहा,नूर आलम, अनूप कुमार, राजशेखर पांडेय,संतोष यादव,विमला रानी, सुनील कुमार,संगीता ,उर्मिला, लवकुश, शैलेन्द्र, सुधीर, देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रजेश बैरागी, जयकरन सहित दर्जनों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'