देश

national

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बालिंग चुनी, भारत की पहले बैटिंग

Sunday, September 4, 2022

/ by Today Warta


दुबई: पाकिस्तान आखिरकार एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंच गया। ग्रुप एक के पहले मैच में टीम को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे, लेकिन हॉन्गकॉन्ग पर एकतरफा जीत हासिल कर टीम ने सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर (रविवार) को सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ग्रुप ए में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। दोनों के बीच पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। 2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों की भिड़ंत यही हुई थी। यानी भारत और पाकिस्तान का लगातार तीसरा मुकाबला एक ही मैदान पर खेला जाएगा। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान की पारी को 147 रनों पर रोक दिया था। भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर आसान लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के युवा गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। अंतर में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी, लेकिन पाकिस्तान ने अंतिम क्षण तक लड़ाई की और मैच में बना रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'