देश

national

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पखवाड़ा कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बीजेपी के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को माला पहनाकर व प्रोत्साहन राशि देकर किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान बड़े हनुमान मंदिर से शास्त्री पार्क तक चलाया गया। जिसका समापन शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करके किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मलिन बस्तियों सहित अन्य बस्तियों में पूरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के चौथे दिन आज हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाते हुए कार्यक्रम किए गए हैं। पूरे दिन इस तरीके की कार्यक्रम आयोजित होंगे। कल भी हम लोग अमृत सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे, स्वच्छता से हम लोगों को बीमारियों से दूर रख सकते हैं प्रधानमंत्री जिनका सपना है, लोग स्वस्थ्य रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'