मोहम्मद जमाल
उन्नाव। पाल विकास शिक्षा एवं समाज उत्थान समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर पाल समाज के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान पाल पत्रिका एवं साल एवं माला पहनाकर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया सम्मानित सेवा निवृत रमेश चंद्र पाल रामस्वरूप पाल सियाराम पाल सत्यनारायण पाल रामस्वरूप पाल सुखबीर पाल रामअवतार पाल सुंदर लाल पाल शिवपाल पाल राम सजीवन पाल मैकूलाल पाल रामेश्वर पाल महावीर पाल देवनारायण पाल छेदीलाल पाल सभी लोगों ने समिति को आगे बढ़ाने के लिए एवम समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने अपने विचार रखे इसमें मुख्य रूप से पाल समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पाल राम सजीवन पाल संतोष पाल अशोक पाल अरुण पाल विनोद पाल एडवोकेट युवा नेता अपना दल यस पुष्पराज पाल आरडी पाल राम रतन पाल राजकिशोर पाल सरवन पाल आचार्य ओम प्रकाश पाल राम सागर पाल सैकड़ों पाल समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Today Warta