मोहम्मद जमाल
उन्नाव| राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार (21 सितंबर) को स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई | जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा को एक त्योहार के रूप में मनाया जाए। इस आयोजन का उद्देश्य शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के अभिभावकों/परिवार के सदस्यों को बच्चों को उनके स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा | साथ ही इस गतिविधि में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा । इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा | उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह भी दिशा-निर्देश दिये गए कि बच्चों का वजन लेने के पश्चात् वजन एवं लम्बाई की फीडिंग पोषण ट्रेकर पर की जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और मुख्य सेविकाओं को इस आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए |इस मौके पर सभी सीडीपीओ, मुख्यसेविका एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Today Warta