मोहम्मद जमाल
उन्नाव। बुधवार की सुबह तिरपाल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया इसमें लाखों के उपकरण और तिरपाल जलकर राख हो गए है। दमकल की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मगरवारा के गोकुलबाबा पावर सब स्टेशन के नजदीक स्थित तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार की सुबह बिजली स्पार्किंग से आग लग गई। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने चार घंटें बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों के उपकरण और तिरपाल जलकर राख हो गया। सूचना पाकर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल की। अग्निशमन इंस्पेक्टर शिव दरस प्रसाद ने बताया कि फैक्ट्री में आग से बचाव की कोई व्यवस्था उपलब्ध न होने से काफी समय लग गया। बिजली स्पार्किंग की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। फैक्ट्री में धाना और तिरपाल बनाए जाने का काम होने से आग ने जल्द ही तेजी पकड़ कर विकराल रूप धारण कर लिया था। बांगरमऊ व बीघापुर से दो दमकल वाहनों को मंगवाना पड़ा था।