मोहम्मद जमाल
उन्नाव। आगामी दिनों धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जहां एक तरफ मिलावट खोर मिलावटी मिठाइयों को खपाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम लगातार छापेमारी करके मिलावट खोरो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मिलावटी मिठाई, खोया व खाद्य पदार्थों को नष्ट किया जा रहा है। मिठाइयों और सभी खाद्य पदार्थों सामग्रियों का नमूना लेकर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्नाव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजुसा सिंह ने बताया कि टीम द्वारा आज और कल जनपद के कई स्थानों पर छापामार करके कार्यवाही की गई है और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उन्नाव की टीम द्वारा पूर्व में संचालित विभिन्न अभियानों के दौरान माह सितम्बर तक कुल 145 नमूनें नियमानुसार संग्रहित करते हुये जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये। प्राप्त जॉच रिपोर्टों में 63 अधोमानक, 20 मिथ्याछाप, 04 असुरक्षित पाये गये। साथ ही माह सितम्बर माह में अपरजिलाधिकारी न्यायालय उन्नाव द्वारा विभिन्न प्रकरणों में दायर वादों का निर्णय पारित किया गया। जिसमें माह सितम्बर में कुल 29 प्रकरणों में दस लाख नब्बे हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया।खाद्य अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में लगातार छापेमारी की जा रही है और दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं आज भी शुक्लागंज में साढ़े 6 कुंतल मिलावटी खोया बरामद किया गया है। 50 किलो खोए को नष्ट भी किया गया है। लगातार कार्यवाही की जा रही है लोगों को से अपील भी की गई है कहीं पर भी कोई सूचना मिले तो तत्काल अवगत कराएं।