देर रात विश्वविद्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस अजय यादव सम्राट को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगी तो छात्रों ने वहां लकड़ी इकट्ठा कर सम्राट को उस पर लिटा दिया। सम्राट ने कहा, 'हम यहां से जाएंगे नहीं हम यहीं पर मर जाएंगे।' लेकिन दर्जनों पुलिस ने सम्राट समेत तीनों छात्रों को उठा ले गई। छात्र पूरी रात फीस वृद्धि और अनशन का विरोध करते रहे और विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
आधी रात को आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया
प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र और पुलिस के बीच फिर भिडंत हो गई। शनिवार की आधी रात सैकड़ों की संख्या में फोर्स पहुंचने पर छात्रों को अंदेशा हो गया कि पुलिस रात में उन्हें जबरन यहां से हटाने का प्रयास करेगी। रात में ही छात्र भी जुटने लगे। लेकिन पुलिस ने सख्ती बरती और अनशन पर बैठे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्रनेता अजय यादव सम्राट और गोलू को वहां से उठाकर बेली अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों छात्रनेताओं की अनशन पर रहने की वजह से हालत बिगड़ गई थी। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर इन छात्रनेताओं को अस्पताल भेजा गया है।

Today Warta