शुक्रवार देर रात सीओ करछना अजीत सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि इरादतगंज हवाई पट्टी के पास ड्रग स्मग्लर पहुंचने वाले हैं। वह दल बल के साथ पहुंचे और बतायी जगह की घेराबंदी की। कुछ देर बाद वहां बाइक से आ रहे व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गयी तो उसने फ़ायरिंग झोंक दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पल भर में ही बदमाश बाइक लेकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसके पैर में गोली लगी थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
प्रयागराज में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया की मुठभेड़, घायल
प्रयागराज : यमुनापार इलाके के इरादतगंज हवाई पट्टी के पास शुक्रवार देर रात घूरपुर पुलिस और हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया पप्पू सोनकर के बीच मुठभेड़ हुई। दोनो तरफ़ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सीएचसी में भर्ती कर दिया है। उसके पास से तमंचा कारतूस और स्मैक बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के अनुसार जार्जटाउन के अल्लापुर निवासी पप्पू सोनकर के ख़िलाफ़ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह जार्जटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। झूंसी, नैनी और घूरपुर थानों में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।

Today Warta