प्रयागराज। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोदी नगर वार्ड से सभासद -प्रकाश चंद्र गुप्ता जी के द्वारा तथा संचालन -अभिषेक जायसवाल द्वारा किया गया ।इस दौरान भाजपा के युवा मोर्चा एवं मीडिया प्रभारी संयोजक सतीश विश्वकर्मा , प्रदीप मिश्रा , धीरेंद्र मिश्रा , प्रमोद चतुर्वेदी जी दिलीप चतुर्वेदी जी उमा वर्मा , शालिनी श्रीवास्तव, समाजसेवी रोहित केसरवानी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। युवा कवि रवींद्र कुमार 'साहिल' जी द्वारा माँ एवं देवी माँ पर प्रस्तुत की गयी मनमोहक काव्य रचना ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अभिषेक जायसवाल ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान शिष्टाचार को ध्यान में रखना तथा विभिन्न सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में बच्चों के माता-पिता तथा उनके परिवार वालों को सहयोग करने की अपील की तथा वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले दुष्प्रभावों तथा उनके सदुपयोग करने हेतु शपथ दिलाते हुए, सबसे अच्छाई और मिलजुल कर कार्य करने का आवाहन किया । विजेताओं में श्रेयांस केसरवानी प्रथम, शीतल सिंह द्वितीय तथा मानवी केसरवानी रहे। अध्यक्षता कर रहे प्रकाश चंद्र गुप्ता ने सभी विजेताओं को आशीर्वाद देते हुए अन्य बच्चों से भी उनका अनुकरण करते हुए शिक्षा के साथ अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।