देश

national

तालाब के पानी तैरता शव देख मचा हडकम्प,पुलिस ने अज्ञात शव को भेजा पोष्टमार्टम हेतू

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

क्षत-विक्षत फूली शव की नहीं हो सकी पहचान

नारीबारी(प्रयागराज)। थाना शंकरगढ के नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र के तालाब में एक व्यक्ति का उतराता शव  क्षत-विक्षत मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैली। प्रयागराज-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग ३० से ३००-४०० मीटर पश्चिम गैस एजेंसी के आगे कटरा तालाब झंझरा चौबे में एक युवक का शव उतराता देखे जाने से कुछ लोगो ने नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह को सूचना दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुचं तालाब से खिंचवा कर शव को बाहर निकाला गया। आस पास के ग्रामीणों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष सिंह का कहना है मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत हो रहा है। शव चौबिस घंटे से ज्यादा पानी मे रहने से फूल जाने के कारण  क्षेत्रिय लोग पहचान नही कर सके। मृतक के जेब मे मोटर साईकिल की चाभी मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।नारीबारी क्षेत्र मे कई अज्ञात लाश मिलने और उनके खुलासें ना होने से क्षेत्रिय लोगो में डर व्याप्त है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'