राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के आदेश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक यमुनापार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13/10/2022 को उप निरीक्षक विजय पांडे मय हमराह कांस्टेबल राजेंद्र सिंह यादव कांस्टेबल अमित कुमार मिश्रा के द्वारा लगातार तलाश करने एवं दबिश देने के क्रम में मुखबिर की सूचना पर वारंटी प्रेमचंद्र सिंह पुत्र अमृतलाल सिंह निवासी बारा खास थाना बारा जनपद प्रयागराज उम्र 31 वर्ष केस नंबर 993/2020 धारा 420/365/406/418/386भा 0द 0वि 0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एम तृतीय इलाहाबाद राज नारायण यादव पुत्र बबोली यादव निवासी ग्राम गींज थाना बारा जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष केस नंबर 1306/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एम तृतीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया