देश

national

शादी अनुदान योजना में हुए घोटाले की प्राथमिक जांच पूरी, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Monday, October 3, 2022

/ by Today Warta



राबेद्र शुक्ला 

प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विवाह योजना में हुई घोटाले में कई आला अफसरों पर गाज गिर सकती है। अधिकारी विवाह योजना की राशि आवंटित करने में हेरफेर किया था। इस मामले में न सिर्फ तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी बल्कि सत्यापन करने वाले सचिव और बीडीओ भी हाशिए पर हैं। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी हैं। सीडीओ के अवकाश पर होने के कारण रिपोर्ट अभी जांच अधिकारी को नहीं सौंपी गई है। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।समाज कल्याण विभाग की ओर से विवाह योजना में घोटाला हुआ था। रायबरेली रोड, लखनऊ के रहने वाले एक शख्स ने 24 शादियों की सूची डीएम को दी थी।

इसमें लड़कियों को विवाह के लिए दो बार धन आवंटित करने की बात कही गई थी। सूची में 298 शादियों में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। जिसमें दोहरा भुगतान और अपात्रों को भुगतान की भी शिकायत आई थी। इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सीडीओ शिपू गिरि को जांच अधिकारी नियुक्त करने निर्देश दिए थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'