देश

national

नैनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक

Monday, October 3, 2022

/ by Today Warta


राबेद्र शुक्ला 

 हाई टेंशन वायर के पास करता रहा चहलक़दमी, मचा हड़कंप

प्रयागराज : नैनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ कर हाई टेंशन वायर के पास पहुंच टहलने लगा जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल यहां खड़ी ट्रेन की छत पर एक युवक चढ़ गया और वह ट्रेन के ऊपर जाने वाली हाई टेंशन लाइन के बराबर चहलक़दमी करता हुआ ऊपर ही टहलने लगा। लोगों ने उसको करेंट की दुहाई देकर नीचे उतारना चाहा लेकिन वह सबकी अनसुनी कर यहां से वहां टहलता रहा। जब इस बात की जनाकारी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस कर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुचे और उस समझाने की कोशिश की। जब वह नही नीचे उतरा तो पुलिसकर्मी ऊपर चढ़ गए और लोगों की सहायता से उसे उतारा गया। युवक के परिजन उसके मानसिक इलाज के लिए बलिया ले जा रहे थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'