देश

national

करेली का ख़ाली प्लॉट बना चोरों का अड्डा, दो ई-रिक्शे बरामद

Monday, October 3, 2022

/ by Today Warta



राबेद्र शुक्ला 

प्रयागराज : करेली अबुबाकर मस्जिद स्थित जमीर नगर में सोमवार सुबह खाली पड़े एक प्लॉट में चोरी के दो ई रिक्शे 112 पुलिस ने बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार ज़मीन के मालिक परवेज अहमद ने सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी की चोर कई दिनों से ई रिक्शा चुरा कर उनके ख़ाली पड़े प्लॉट में लाते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि चोर रिक्शे के अंदर का सारा सामान निकाल ले जाते है और उसकी बॉडी वही छोड़ जाते हैं। सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और  बताए स्थान से दो ई रिक्शा बरामद कर करेली थाने में जमा कर दिया। करेली थाने के हेड कांस्टेबल सुमित सिंह ने बताया कि रिक्शे के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'