राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज : अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इनमें पैरा बैडमिंटन में कई स्वर्ण पदक विजेता आईएएस सुहास एलवाई और दमयंती तांबे एवं स्क्वैश से अभिनव सिन्हा और दिलीप त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद विनोद सोनकर व स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह और महापौर अभिलाषा गुप्ता आदि भी मौजूद है। सीएम छह बजे मेयो हाल पहुंचे।

Today Warta