संजय धर द्विवेदी
लालापुर क्षेत्र के सोनवै डांडी में सिद्ध नाथ धाम पर सतचंडी महायज्ञ व श्री राम कथा के मुख्य महंत श्री श्री 1008 जगत राम दास जी महराज हैं। दस दिनों तक लगातार यज्ञ संपन्न होगा।51कुंडी बनाईं गई है। जिसमें 51यजमान थे। उन्हीं के द्वारा पूजन किया गया। पंडित राम प्रताप मिश्रा आईटीआई कालेज के अध्यक्ष अवधेश चन्द्र मिश्रा के पुत्र प्रबंधक बबलू मिश्रा ने महाभंडारे का आयोजन अपने सहयोग से कराने संकल्प लिया है। विशाल भंडारे समस्त बारा क्षेत्र की जनता से अनुरोध करते हुए उन्होंने पूरे क्षेत्र के नागरिकों को महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह करते हुए सब को आमंत्रित किए हैं। विशाल भंडारा पंडित रामप्रताप मिश्रा आईटीआई कॉलेज के अध्यक्ष अवधेश चन्द्र मिश्रा के पुत्र प्रबंधक चंद्रकांत मिश्र (बबलू मिश्रा) के सौजन्य से भंडारे का आयोजन है। कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी जीतू मिश्रा दीपू पाण्डेय अतुल मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहेंगे।