संजय धर द्विवेदी
लालापुर क्षेत्र के पावर हॉउस से कई गांव की सप्लाई नौरात्र में कटी गई विभाग कनेक्शन के नाम पर पावर हॉउस के कर्मचारी 2500से लेकर 3500 तक डिमांड करते है और उपभोक्ता को कागज के नाम पर दौड़ते रहते है जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान है विभाग के लोकल कर्मचारी मनमानी तरीके से लोगो का केबिल काटते है और केविल जोड़ने पर उपभोक्ता से पैसे का डिमांड करने है विभाग के कर्मचारी की डिमांड की वजह से आए दिन उपभोक्ता की केविल काट कर आए दिन यही करते है और सरकार को बदनाम किया जा रहा है। तरहार की जनता बिजली कटौती बिजली विभाग कर्मचारी से बहुत परेशान है शासन से आग्रह है कि इसका निस्तारण कराया जाए