रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर मेंं हैं। गुरुवार को वह पूरे दिन विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे। दस बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई करने के बाद उन्होंने विभागीय अफसरों के साथ विकास कार्याें की भी समीक्षा की। इस दौरान जिले में डेंगू की गंभीर होती स्थिति पर भी चर्चा हुई फिर डिप्टी सीएम ने बेली अस्पताल के बाद इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक से उठकर बेली अस्पताल में ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी संजय खत्री से कहा कि ब्लड बैंकों के आसपास दलालों के सक्रिय होने की सूचना है। इस पर लगाम लगाएं और यह भी कहा कि मरीजों को सुरक्षित ब्लड ही मिलना चाहिए। उन्होंने डेंगू पीडितों के बेहतर उपचार के लिए कहा। इससे पहले समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा, आंकड़ों का खेल बंद करें। इससे जनता को गुमराह न करें। आम जनमानस को डेंगू से बचाने के लिए ठोस कदम उठाएं।